जानिए कैसे बबिता बनी करोड़पति
जानिए कैसे बबिता बनी करोड़पति

 




 


नई दिल्ली: टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में 1 करोड़ रुपये जीतने वाली महाराष्ट्र की बबीता तारे को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग के एसवीईईपी कार्यक्रम के लिए अमरावती जिला के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने दी. बता दें कि सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) देश के मतदाताओं में जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है.


" alt="" aria-hidden="true" />


महाराष्ट्र के एक स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने वाली बबीता तारे उस वक्त चर्चा में आईं थी जब हाल में ही उन्होंने KBC में एक करोड़ रुपये जीते थे. अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीषा खत्री ने मंगलवार शाम को कहा, '' बबीका तारे को लोगों तक पहुंचने और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए जिला राजदूत के रूप में चुना गया है.''



 




जिला राजदूत नियुक्त होने पर बबीता तारे ने कहा, "हर किसी को मतदान करना चाहिए. यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है." बबीता ने आगे कहा, '' "मैं जनता से, विशेष रूप से गांवों से जुड़ने की कोशिश करूंगी, और उनसे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आने का आग्रह करूंगी.''




वहीं बबीता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने के अनुभव के बारे में भी मुस्कराती हुई जिक्र करती हैं और कहती हैं, 'इतनी पॉजिटिव एनर्जी आ गई है कि कोई भी प्रॉब्लम आ जाए, फेस कर सकती हूं. उन्होंने मुझे सलाह दी कि मुझे यह राशि बहुत संघर्ष के बाद मिली है, मुझे इसे बुद्धिमानी से खर्च करना है और जो भी अधूरे सपने हैं, उन्हें पूरा करना है.''





Popular posts
पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद है की टोनिका सिटी क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु वध की घटना
महाराजा सूरजमल 314 वी जयंती के शुभ अवसर पर महाराजा जागरूक समिति द्वारा शालीमार गार्डन बिजलीघर पर वीर शिरोमणि भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल जी की मूर्ति की स्थापना की गयी
जनपद में आज से भारत निर्वाचन आयोग के विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का आगाज
Image
स्पाइसजेट की फ्लाइट में प्रज्ञा ठाकुर की लोगों के साथ बहस, वीडियो वायरल
Image
बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के सर्विलेन्स जनपद स्तरीय गठित टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न