कजाक कुराश की नेशनल चेम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीते आठ मैडल

कजाक कुराश की नेशनल चेम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीते आठ मैडल



मेेेरठ। त्यागराज स्टेडियम दिल्ली में 27 से 29 नबम्बर तक आयोजित कजाक कुराश की नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने प्रदेश की सचिव भावना शर्मा के नेतृत्व में प्रतिभागिता कर आठ मैडलों पर कब्जा जमाया। 
भावना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कजाक कुराश की प्रथम नेशनल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन कजाक कुराश फैडरेशन के जनरल सैक्रेटरी श्री राजपाल सिंह और अध्य्क्ष हरीश कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में किया गया। 
उत्तर प्रदेश की टीम में कुल 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मेरठ से नैंसी 57 किग्रा में और प्रवेश ने 66 किग्रा में कांस्य पदक, मथुरा से ओपन में राहुल पाराशर ने कांस्य पदक, शामली से शिवम कर्णवाल व अक्षय तोमर ने अण्डर 100 किग्रा में तेजस्विनी देशवाल, अण्डर 70 किग्रा और भारती मलिक 63 किग्रा में कांस्य पदक तथा प्राची भारद्वाज ने सिल्वर मैडल जीत कर प्रदेश का परचम लहराया। 
कार्यक्रम में वर्ड फैडरेशन के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने भी उपस्थित होकर प्रतियोगिता के आयोजन में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में भावना शर्मा एवं देवेश सिंह मेरठ, अजय पुण्डीर शामली, ने रैफ्री के रूप में भी अपना योगदान किया फैडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सभी के सहयोग की सराहना की। 



Popular posts
पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद है की टोनिका सिटी क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु वध की घटना
महाराजा सूरजमल 314 वी जयंती के शुभ अवसर पर महाराजा जागरूक समिति द्वारा शालीमार गार्डन बिजलीघर पर वीर शिरोमणि भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल जी की मूर्ति की स्थापना की गयी
जनपद में आज से भारत निर्वाचन आयोग के विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का आगाज
Image
स्पाइसजेट की फ्लाइट में प्रज्ञा ठाकुर की लोगों के साथ बहस, वीडियो वायरल
Image
बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के सर्विलेन्स जनपद स्तरीय गठित टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न