उद्धव ठाकरे का दावा- नहीं बदली है शिवसेना की विचारधारा

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना हिंदुत्ववादी बने रहने की बात कही है. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने साफ किया है कि शिवसेना की विचारधारा में कोई बदलाव नहीं आया है. बता दें कि राज्य में हाल ही में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने पर बीजेपी ने शिवसेना पर विचारधारा बदलने के आरोप लगाए थे.


 


ठाकरे ने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर नागरिकता कानून को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के पास कोई आइडिया नहीं है कि कहां और कैसे हिंदुओं और अन्य प्रवासियों को बसाया जाए, जो नये कानून (नागरिकता संशोधन कानून) के तहत भारतीय नागरिकता पाने वाले हैं.


उन्होंने कहा, ''हम बेशक हमेशा से हिंदुत्ववादी हैं. मैंने ऐसा विधानसभा में भी कहा था.'' ठाकरे ने यह भी कहा कि शिवसेना देश में अशांति पैदा करने के लिए हिंदुत्व का मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं देगी. शिवसेना ने नागरिकता कानून में हुए संशोधन में लोकसभा में बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की थी. हालांकि राज्यसभा में शिवसेना ने अपना स्टैंड बदलते हुए वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.



Popular posts
पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद है की टोनिका सिटी क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु वध की घटना
महाराजा सूरजमल 314 वी जयंती के शुभ अवसर पर महाराजा जागरूक समिति द्वारा शालीमार गार्डन बिजलीघर पर वीर शिरोमणि भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल जी की मूर्ति की स्थापना की गयी
जनपद में आज से भारत निर्वाचन आयोग के विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का आगाज
Image
स्पाइसजेट की फ्लाइट में प्रज्ञा ठाकुर की लोगों के साथ बहस, वीडियो वायरल
Image
बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) के सर्विलेन्स जनपद स्तरीय गठित टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न